Posts

Showing posts from February, 2023

अनुज झा बनाये गये डीएम जौनपुर, जानिये कौन हैं अनुज झा

Image
जौनपुर। आईएएस अनुज झा को जौनपुर का नया डीएम बनाया गया। वहीं जौनपुर में तैनात जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को नोएडा का डीएम बनाया गया। बता दें कि अनुज कुमार तेज तर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं। वे अयोध्या के डीएम रह चुके हैं। 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक निर्णय के जरिए आईएएस अनुज कुमार ने राममंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दशकों पुराने विवाद का पटाक्षेप कर दिया था। निर्णय आने से पहले अयोध्या का माहौल काफी तनावपूर्ण था। यहां रह रहे लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए थे लेकिन जब फैसला आया तो स्थिति सामान्य थी। कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। इसका क्रेडिट जाता है अयोध्या के तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की। इस घटना ने झा की छवि एक कुशल प्रशासक के तौर पर स्थापित कर दी। यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अनुज कुमार की क्षमताओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले से ही भरोसा था। यही कारण था कि अदालत का महत्वपूर्ण फैसला आने से कुछ माह पहले ही उन्हें अयोध्या जैसे संवेदनशील जिले का कलेक्टर बनाकर भेजा। अनुज कुमार यूपी सीएम के भरोसे पर खड़...

नगर पंचायत बाबू द्वारा सफाई कर्मियों से कराया जा रहा है अपने सरसों की कटाई

Image
जौनपुर।जफराबाद नगर पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू  अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने खेत में सरसों की कटाई करा  रहा है। व नगर पंचायत का  ट्रैक्टर से  अपने घर भेज रहे   है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा जब नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर राजस्व की क्षति की जा रही है जिसकी  जिम्मेदारी जफराबाद नगर पंचायत के राजस्व को बढ़ाने में है वह स्वयं क्षति कर रहे हैं ।क्या कोई उच्च अधिकारी संज्ञान लेते हुए इस पर कार्रवाई करता है या फिर जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल देता है इस संबंध में अधिशासी अधिकारी गौरव प्रताप सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन नहीं उठाए।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे पत्रकारों के साथ विज्ञापन को लेकर हो रहा भेदभाव

Image
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार द्वारा कहा गया जन धमाका टाइम्स के संपादक से की मिश्रा हटाके मौर्य जोड़ लो आपको भी ₹35000 दिला दूंगा विज्ञापन के तौर पर इस तरीके से अगर नहीं करना है तो पहले आकर मिलना चाहिए था आपको ऐसी स्थिति चल रही है पूर्वांचल विश्वविद्यालय में धड़ल्ले से चल रही है बिरादरीवाद और रिश्तेदारी , मामला पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जनपद के सभी समाचार पत्रों को विज्ञापन देने को लेकर भेदभाव कुलपति और मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया जिससे जनपद के बहुत से समाचार पत्र के संपादक व पत्रकार निराश और नाराज दिखे अगर कोई किसी से बात करना या मिलना चाहता उस परिस्थिति में ना कोई मिलने के लिए तैयार है और ना ही फोन पर बात करने के लिए ऐसा पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कभी नहीं हुआ था जब से वर्तमान कुलपति आई है तब से पत्रकारों के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है इनके  पूर्व जितने कुलपति यहां आए थे सभी लोग दीक्षांत समारोह को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे सभी पत्रकारों का सम्मान करते थे और किसी के साथ किसी भी प्...

मधुमंजुल आर्ट्स के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म, संभावित शीर्षक "सीता रमण" की शूटिंग जौनपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर विगत सात दिनों से जारी है ।

Image
जिसके निर्माता श्री धीरेंद्र झा एवं गीता तिवारी फिल्म्स तथा निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।  फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर शिव मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़िल्म के नायक कुणाल तिवारी हैं जो अब तक बतौर हीरो भोजपुरी की लगभग 17 - 18 से ज्यादा फिल्मे कर चुके हैं तथा फ़िल्म में नायिका के रूप में काजल यादव और सुदीक्षा झा अभिनय कर रही हैं जो भोजपुरी फ़िल्म जगत की मशहूर अभिनेत्रियाँ हैं। साथ ही फ़िल्म के मुख्य कलाकार अमित शुक्ला, राम सुजान सिंह, उमाकांत राय, सुजीत सार्थक, देवेंद्र नमन पाठक, अनिकेत राय, कंचन मिश्रा, पुष्पेंद्र राय, सौम्या शर्मा, पारुल प्रिया, पूजा सहनी, पार्थ मिश्रा, विवेक शर्मा आदि हैं। जौनपुर सीटी के निवासी श्री आकाश यादव एवं पूनम यादव जी के सौजन्य से ही इस फ़िल्म के निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले सभी लोकेशन सुलभ कराए जा रहे हैं। आप को बता दें कि आकाश यादव जी भी स्वयं भोजपुरी फ़िल्म जगत में विगत 4 वर्षों से  बतौर नायक कार्यरत हैं तथा पूनम यादव जी फ़िल्म निर्मात्री है।  फ़िल्म की कहानी पारिवारिक मूल्यों पर आधारित एक अनोखी प्रेम कथा है।...

डालिम्स सनबीम स्कूल अफलेपुर में बाल मेला का किया गया आयोजन

Image
जौनपुर आज दिनांक 4 फरवरी 2023 को डालिम्स सनबीम स्कूल अफलेपुर में बाल मेला (डालिम्स कार्निवाल) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसे बच्चों ने एकजुटता के साथ मनाया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने बच्चों को शिक्षा के महत्व एवं जीवन की अन्य कठिनाइयों के संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान किया कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना उपाध्याय ,अलका गुप्ता ,विवेक उपाध्याय ,कृष्णकांत उपाध्याय, पवन सिंह ,पंकज यादव, वागीश मिश्रा, नवाब अहमद, साबिर खान, आदि लोग उपस्थित रहे जिस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मनमोहक स्टाल लगाए जिस पर अनेकों प्रकार की स्वादिष्ट व्यंजन लोगों के आकर्षण का केंद्र बने

युवा समाजसेवी पं.कृष्णकांत उपाध्याय भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Image
राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने वाले देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेड आर यू सी सी उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने जौनपुर उप्र के  युवा समाजसेवी पं. कृष्णकांत उपाध्याय की रेलसेवा के प्रति रुचि को देखते हुए  समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया है ।क्षेत्र वासियों एवं शुभचिंतकों ने श्री उपाध्याय को बधाई देते हुए रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है। इस मौके पं. कृष्णकांत उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह उत्तर मध्य रेलवे के रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर झूमें विद्यार्थी

Image
जी-20 कार्यक्रम के तहत हुआ नृत्य गायन प्रतियोगिता   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में वृहस्पतिवार को नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय देशभक्ति पर आधारित क्षेत्रीय गीत था। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न तरह के गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में छात्रों ने एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। गायन प्रतियोगिता में आकृति श्रीवास्तव प्रथम, कीर्ति साहू और शादाब द्वितीय, हिदायत फातीमा और हसन रजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में खुशी श्रीवास्तव को प्रथम साक्षी को द्वितीय और महक को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल में डॉ अनु त्यागी, डॉ वनीता सिंह, प्रियंका कुमारी एवं रेखा पाल रहीं। संचालन छात्र एंबेसडर रितिक ने किया। जी-20 की नोडल अधिकारी डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को बाहर लाती है। इस अवसर पर  डा. सुनील कुमार ने कहा कि नृत्य और गायन कि कला प्राचीन काल से ही चली आ रही है। इस मौके पर डॉ मनोज पाँडेय ने कह...

प्रेस/नोटउत्कृष्ट योग प्रशिक्षक के रूप में राज यादव को किया गया सम्मानित

Image
। रामदेव मेमोरियल पीजी कालेज रानीपुर रजमो मुहम्मदपुर आजमगढ़ में  बी एड बिभाग के छात्राध्यापकों छात्राध्यापिकाओं एवम स्नातक तथा स्नाकोत्तर के छात्र छात्राओं के लिए विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, ध्रुवासन, सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा । योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। योग के माध्यम से हम तनाव रहित और अपने व्यक्तित्व तथा चरित्र में भी सुधार लाते है। तथा चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग के लाभ अनंत हैं और इसमें कई बीमारियों का इलाज करने की क्षमता है। स्वस्थ रहने के लिए  लोग आज की दुनिया में योगा...

अनियंत्रित बोलोरो झोपड़ी में घुसी ,5 लोग घायल।

Image
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर  ( गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली  अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में एक अनियंत्रित बोलोरो  एक झोपड़ी में घुस गई ।जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 31 जनवरी की रात लगभग 9 बजे एक बोलोरो नंबर यूपी 61 पी 6111 नवापुरा मोड़ से होकर हाटा की तरफ जा रही थी ।बीच में लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर हरिजन बस्ती है। इस बस्ती से सटे हुए कुछ बांसफोड़ बिरादरी के लोग निवास करते हैं। इस समय शादी विवाह का माहौल चल रहा है। बोलेरो चालक शराब के नशे में था । इसलिए  वह अनियंत्रित हो गया तथा उसने सबसे पहले विद्युत खंभे को टक्कर मारी और उससे टकराते हुए अनियंत्रित होकर  झोपड़ी में घुस गया। उस समय घर के लोग ठंड की वजह से आराम कर रहे थे। अचानक बोलोरो के घुसने से एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमें 2 बच्चे, एक स्त्री, तथा दो पुरुष बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में रानी देवी पत्नी धर्मेंद्र  उम्र लगभग 25 वर्ष और विकास उम्र लगभग 2 वर्ष पवन उम्र लगभग 3 वर्ष, मांगुर उम्र लगभग 55 वर्ष ,प्रमोद उम्र लगभग 22 वर्ष बुरी तर...