मधुमंजुल आर्ट्स के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म, संभावित शीर्षक "सीता रमण" की शूटिंग जौनपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर विगत सात दिनों से जारी है ।


जिसके निर्माता श्री धीरेंद्र झा एवं गीता तिवारी फिल्म्स तथा निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। 

फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर शिव मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़िल्म के नायक कुणाल तिवारी हैं जो अब तक बतौर हीरो भोजपुरी की लगभग 17 - 18 से ज्यादा फिल्मे कर चुके हैं तथा फ़िल्म में नायिका के रूप में काजल यादव और सुदीक्षा झा अभिनय कर रही हैं जो भोजपुरी फ़िल्म जगत की मशहूर अभिनेत्रियाँ हैं। साथ ही फ़िल्म के मुख्य कलाकार अमित शुक्ला, राम सुजान सिंह, उमाकांत राय, सुजीत सार्थक, देवेंद्र नमन पाठक, अनिकेत राय, कंचन मिश्रा, पुष्पेंद्र राय, सौम्या शर्मा, पारुल प्रिया, पूजा सहनी, पार्थ मिश्रा, विवेक शर्मा आदि हैं।
जौनपुर सीटी के निवासी श्री आकाश यादव एवं पूनम यादव जी के सौजन्य से ही इस फ़िल्म के निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले सभी लोकेशन सुलभ कराए जा रहे हैं। आप को बता दें कि आकाश यादव जी भी स्वयं भोजपुरी फ़िल्म जगत में विगत 4 वर्षों से  बतौर नायक कार्यरत हैं तथा पूनम यादव जी फ़िल्म निर्मात्री है। 

फ़िल्म की कहानी पारिवारिक मूल्यों पर आधारित एक अनोखी प्रेम कथा है। इसके लेखक ओम झा , डीओपी सरफ़राज़ खान, कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय, मुख्य सहायक निर्देशक पार्थ मिश्रा, सहायक निर्देशक अमित राव, अरविंद झा, प्रोडक्शन मैनेजर मनोज पांडेय, शिवम पांडेय एवं हर्ष पांडेय हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव