*एनडीए सरकार के आठ वर्ष पूरा होने पर सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व कार्यक्रम मनाया गया*



आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/ब्यूरो किशनगंज


पूर्णिया: देश के उर्जावान प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भारत मे विकास और विश्वास के सफलता पूर्वक आठ वर्ष पूरे होने पर पार्टी संगठन द्वारा आयोजित होने वाले सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व (पखवाड़ा) कार्यक्रम में भाजयुमो बढ़चढ़ कर ना सिर्फअग्रणी भूमिका अदा करेगी बल्कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए पुर्णिया सहित बिहार के प्रत्येक जिलों में ७५ घण्टे तक ७५ कार्यकताओं द्वारा की विकास तीर्थ (बाइक) रैली निकालेगी। उक्त बातें स्थानीय भाजपा कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भाजयुमो पुर्णिया जिला अध्यक्ष पारितोष भारती की अध्यक्षता में सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर्व के तहत आगामी एक जून से चौदह जून के बीच होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी हेतु आयोजित जिला कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही।
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि बाइक रैली के दौरान विभिन्न पड़ाव पर नुक्कड़ सभा युवा चौपाल लगा कर जहाँ मोदी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी वही  युवा मोर्चा प्रत्येक मंडल में ७५ घरों में जाकर ७५ युवा लाभार्थी के बीच ना सिर्फ संपर्क अभियान चलायेगी। वहीं शक्ति केंद्रों पर डिजिटल योद्धा खड़ा कर केंद्र सरकार के उप्लब्धधियों व जन कल्याण कारी योजना को हर बूथ और युवा तक पहुँचाते हुए ७५ युवाओं को संगठन से जोड़ेगी। वहीं बैठक में उपस्तिथि नवगछिया जिला प्रभारी भानु आदित्य चौहान ने युवा मोर्चा को पार्टी का रीढ़ बताते हुए कहा कि मोदी सरकार आठ वर्षों के कार्यकाल में भारत आर्थिक, सामाजिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर  प्रगति की नई तस्वीर पेश की है। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से एकजुट हो  सरकार के कार्यो को जन जन तक पहुँचाने हेतु संगठन कार्य मे जुटने का आह्वान किया। वहीं बैठक में भाजयुमो जिला अध्यक्ष पारितोष भारती ने आगामी एक पखवाड़े तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों ऐतिहासिक बनाने हेतु सभी मंडलों में कार्यक्रम प्रभारी बनाये गए है और व्यापक संपर्क अभियान चलाने की शुरुआत होने की बात कही। वहीं बैठक का संचालन  जिला महामंत्री अभ्यम लाल ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुणाल ने किया।मौके पर जिला महामंत्री पिंटू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नीरज क्रांति, सुमित सिंह एवं विभाष रंजन सिंह, जिला मंत्री प्रवीण चौरसिया, विवेक राज, ज्योति मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी सूरज कुमार, आइटी सेल संयोजक मिथुन कुमार, सह संयोजक हरि कुमार, सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बुंदेला, जिला कार्यसमिति सदस्य आंनद कुमार, पिंकु विश्वास, गुड्डू शांति साह, पंकज सिंह, चंद्र शेखर कुमार, सोहन मेहता आदि अनेकों कार्यकर्ता रहें मौजूद।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव