ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ शानदार छवि :


आशुतोष त्रिपाठी
किसी भी राष्ट्र के निर्माण में जन जन की भागीदारी लोगों का समर्पण अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी इसी  परिचर्चा पर जनपद जौनपुर के एक ऐसे अधिकारी जिन्होंने सभी के दिलों में राज किया वर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे जो भी मिला सबके हृदय में अपना अधिकार बना लिया मैं एक ऐसे ईमानदार छवि के अधिकारी की चर्चा कर रहा हूं जो जनपद में क्षेत्राधिकारी के साथ साथ कुछ वर्षों के तत्पश्चात पदोन्नति के बाद अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में अपने उत्तरदायित्व कर्तव्यों ईमानदार छवि सरल व्यक्तित्व का पालन किया लेकिन शासन के कर्तव्यों  एवं शासनादेश के आधार पर आदरणीय पुलिस उपाधीक्षक महोदय का ट्रांसफर कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक पद पर हुआ है ऐसे दमदार शानदार इमानदार कुशल नेतृत्व के जब कुछ अधिकारी होते हैं तो समाज का हर तबका सुधरता है और देश का ताज भी खिलता है

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव