विजेथुवा महावीरन मत्था टेकने दीपोत्सव व गंगा आरती

में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता असरोगा टोल प्लाजा पर प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया उसके विजेथुवा महावीरन  जाते समय नगर अध्यक्ष  प्रशांत कसौधन जी उघड़ पुर में मंडल अध्यक्ष शत्रुधन तिवारी मोतिगरपुर में मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह कदीपुर में सौरभ सिंह यश अग्रहरी व सूरापुर में मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा जी व युवामोर्चा के नेतृत्व में विजेथुआ महावीरन में एक लाख दीप प्रज्वलित हुआ विधायक राजेश गौतम जी व समाजसेवी विवेक तिवारी जी द्वारा मंच पर प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी जी व जिला अध्यक्ष चन्दन नारायण सिंघ को सम्मानित किया गया प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा बजरंगबली के दर्शन व मकरी कुंड में आरती करना मेरे लिए सौभाग्य की बात आजीवन मैं सुल्तानपुर युवामोर्चा साथियों का व सुल्तानपुर की जनता का ऋड़ी रहूँगा !कार्यक्रम के बाद युवा कार्यकर्ता ऋषभ वर्मा जी के यहाँ भोजन किये ! युवा मोर्चा के आप सब पदाधिकारी रहे उपस्थित सुधांशु सिंह,अंश द्विवेदी,सौरभ सिंह,शानू सिंह,हिमांशु त्रिपाठी,अतुल सिंह,धनमेंद्र वर्मा,शौर्यवर्धन सिंह,आदर्श तिवारीअंकुर,दीपक सिंह,नितिन मिश्रा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थिति रहे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव