यमदग्निपुरम् विद्वत् परिषद् द्वारा धर्माचार्यों का सम्मानयमदग्निपुरम् विद्वत् परिषद् द्वारा शनिवार को शाम पांच बजे सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया

 
जिसमें मुख्य यजमान संतोष सिंह वत्स (अध्यक्ष शिक्षक संघ)एवं मुख्य अतिथि सुशील उपाध्याय (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा) रहें!सुन्दर काण्ड पाठ के उपरान्त ब्रह्मेश शुक्ल संतोष जी(प्रज्ञा प्रवाह) एवं यमदग्निपुरम् विद्वत् परिषद् के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा आचार्य रविन्द्र द्विवेदी (धर्माचार्य एवं मठ मंदिर प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् )
 पंडित राजीव तिवारी
पंडित विधु प्रकाश शुक्ल (महन्त संकटमोचन मंदिर बी आर पी इंटर कॉलेज)
 पंडित राधे श्याम तिवारी (व्यास जी) 
पंडित राज दूबे आदि को अंग वस्त्र एवं हनुमत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया!

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव