स्वर्गीय विशाल मिश्रा गणेश को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

 

इतनी कम उम्र में विशाल का जाना बहुत ही दुखद खबर है लोगों को यह एहसास ही नहीं हो रहा है कि विशाल इस दुनिया में नहीं है ।याद बहुत आते हैं आज 
तेरे संग बीते वह पल 
अमित छाप हृदय पे #विशाल 
याद रहोगे  पल प्रति पल !!

ऐसी भी क्या जल्दी थी 
जो काल से रिश्ता जोड़ गए ,
बचपन के वो यार मेरे ,
क्यों हमको सिसकता छोड़ गए।

#छात्र सेवक 
मेरे प्रिय मित्र ईश्वर आपकी दिवंगत असीम आत्मा को शांति प्रदान करें एवं आपके परिवार को इस हृदयविदारक दुखद घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें।
छात्र सेवक विशाल मिश्रा उर्फ गणेश आपने अल्पायु में हम सबको छोड़कर विदा हो गए और अब आपका रिक्ति को कौन पूर्ण करेगा ।
छात्र राजनीति में बहुत ही कुशल योद्धा के रूप में जाने जाते थे। युवाओं में एक अलग पहचान बनाने वाले छात्र राजनीति के सबसे तेज तर्रार नेता गरीबों के मसीहा कम उम्र में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचना उनके जीवन का सराहनीय समय था जिन्होंने एक अच्छा विद्यार्थी होने के साथ-साथ समाज का छात्र छात्राओं का नेतृत्व करने में कभी पीछे नहीं रहे कई महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए उनको याद किया । समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता विधानसभा मडियाहू के रामपुर ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख पद के पूर्व प्रत्याशी सत्य प्रकाश मिश्रा ने उनको याद कर सच्ची श्रद्धांजलि दी और उन्होंने संकल्प लिया कि अपने मित्र के परिवार कि हर दुख में साथ निभाने का वादा किया कहा ऐसे छात्र जिन्होंने हम सभी को एक नई ऊंचाई शिखर पर ले जाने का सर्वोच्च प्रयास रहा और आज वह हम सबको छोड़कर इस दुनिया से बहुत जल्द ही चल पड़ा शायद विधाता ने मेरे भाई विशाल को इतने ही दिनों तक के लिए भेजे थे । 
छात्र सेवक विशाल मिश्रा गणेश का असामयिक निधन अत्यंत दुखद का विषय है ।
सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा आपके असामयिक निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव