*बजरंदल द्वारा आयोजित हुआ बजरंग कबड्डी प्रतियोगिता*करौंदी कला सुलतानपुर |
आज बजरंग दल द्वारा बजरंग कबड्डी प्रतियोगिता जय खाकी बाबा इण्टर कालेज सरसी करौंदी कला मे प्रशांत यादव जिलासहसंयोजक बजरंगदल कुशभवनपुर के द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता मे तीन प्रखंण्ड कादीपुर अखंड नगर,करौदीकला, की दो- दो टीमो ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमान जोखन सिंह जी जिला समरसता प्रमुख और लालजी मिश्रा जिला गौरक्षा प्रमुख बजरंगदल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद फीता काट कर किया। इस खेल का संचालन राहुल पाण्डेय जिला समरसता प्रमुख विहिप ने बड़ी कुशलता से किया। खेल के आयोजक प्रशांत यादव जी ने कहा निवर्तमान मे कबड्डी खेल जो शौर्य और पराक्रम का खेल यह धीरे धीरे विलुप्त होता जा रहा है इसीलिए संगठन ने संस्कार सप्ताह के माध्यम से यह कार्यक्रम करके नवजवानो को दूसरे के घर मे घुसकर मारना और अपने घर मे घुसने पर भी मारने का संदेश देता है
इस कार्यक्रम के रेफरी प्रखण्ड संयोजक बजरंगदल सुमित पाण्डेय जी गया करौंदी कला की B टीम बघाढी को फाइनल जीत हुई । और दूसरे नम्बर पे जय खाकी बाबा इण्टर कालेज के खिलाड़ी रहे। इस प्रतियोगिता मे मुख्य रूप से गिरीश उपाध्याय प्रखंण्ड मंत्री विहिप, प्रशान्तानन्द पाण्डेय जी , लल्लन मिश्रा , कमलेश खरवार प्रशान्त सिंह विद्यार्थी परिषद तह0 संयोजक राम मूरत विश्वकर्मा जी कालीचरण जी ,अशोक मिश्रा जी पंडित गिरीश तिवारी जी विपिन तिवारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और हजारो दर्शक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment