मुख्यआरक्षी से बनाये गए उपनिरीक्षक

 

जौनपुर,शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक (दरोगा) के पद पर प्रोन्नत कर दिया,जनपद में अपनी कर्तव्यनिष्ठा तथा ईमानदारी से बिभिन्न थानों पर रह चुके मुख्यआरक्षी रामनिवास  राम  को उपनिरीक्षक  राज कालेज थाना कोतवाली   जौनपुर  बनाये जाने पर शुभ चिंतको व  समाजसेवियों ने बधाई व हार्दिक शुभकामनाये दी है, थाना बदलापुर में पुलिस चौकी घनश्यामपुर  में मुख्यआरक्षी पद पर रहते  लोगो ने इनकी कार्य क्षमता को  सराहा है, लोगो का यह मानना  है की  उपनिरीक्षक रामनिवास राम  अपनी कर्त्तव्यनिष्ठा व कार्य क्षमता से कानून के दायरे में रहकर समाज को अपराधमुक्त करने में अहम् भूमिका निभाते रहेंगे l

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव