*प्रेस विज्ञप्ति*विo खंo करंजाकला क्षेत्र के दहीरपुर नाला पर स्थित सोशल स्टडी प्वाइंट
आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के छात्र छात्राओं ने नव वर्ष 2023 पर जन जागरूकता अभियान चलाया अभियान में अंकित एंड अमन ग्रुप ने मिलकर नेवादा गांव के सैकड़ों लोगों को महिला हिंसा व सेनेटरी नैपकिन प्रयोग पर महिला एवं किशोरियों को शिक्षित एवं जागरूक किया इसी क्रम में गुलाब एंड नीलू ग्रुप ने मिलकर जेठपुरा गांव में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया व नव वर्ष का कैलेंडर हैंडबिल बांटा इसी क्रम में आलोक एंड विमल ग्रुप ने मिलकर सिद्धीकपुर गांव में जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएं तथा लोगों को कैलेंडर व महिला जागरूकता संबंधित पर्चे बांटकर लोगों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया इसी क्रम में संदीप एंड सुप्रिया ग्रुप ने कुकडीपुर गांव में जाकर घर-घर जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया तथा महिलाओं व किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि यदि घर में कोई मदिरा या शराब का सेवन करता है तो वह आज से बंद करें और उसी पैसे से घर के परिवार का देखरेख करे इसी क्रम में देव एंड अजय ग्रुप ने जलालपुर गांव में हर घर शिक्षा का अलख जगाने हेतु लोगों को जागरूक किया सुनील एंड नम्रता ग्रुप ने मैनीपुर गांव में जाकर लड़का लड़की एक समान सबको शिक्षा एक समान के तहत लोगों को जागरूक किया नए वर्ष पर संस्था द्वारा गोली चम्मच गेम, लाइ गेम और फोटो मैचिंग गेम का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने मिलकर प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नागेंद्र शर्मा जी ने छात्र-छात्राओं को नए वर्ष पर शुभकामना संदेश देते हुए बताया कि आप सभी को लगातार आगे बढ़ते रहना है और कभी भी अपने आप को छोटा बड़ा न समझें और अपना दृढ़ विश्वास बनाकर तैयारी करते रहे एक ना एक दिन सफलता जरुर मिलेगी इसी क्रम में ताइक्वांडो मार्शल के अध्यापक सोनू सर और योग गुरु विमल जी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी लोग भी संस्था का एक हिस्सा है इस संस्था का उद्देश्य आप सभी लोगों को कंप्यूटर ज्ञान के अलावा बहुत कुछ सीखने को मिलता है यह आपका एक प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने आपको भविष्य के लिए तैयार कर सकते है कार्यक्रम मे उपस्थित कंप्यूटर अध्यापिका खुशबू यादव व पारो यादव जी ने बताया कि आप सभी को टाइम टेबल तैयार कर टारगेट को ध्यान में रखकर अध्ययन करना चाहिए जिससे आप सफलता प्राप्त करने में सार्थक हो कार्यक्रम में उपस्थित सभी टीम का उत्साह वर्धन करते हुए अध्यापक कृष्णा यादव व प्रीति सिंह ने छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने व भविष्य में अपने आपको तैयार करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि नए वर्ष के साथ आप लोग खूब तैयारी करें जिससे सफलता जल्दी मिल सके सभी टीम लीडर व असिस्टेंट को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया सभी के प्रति धन्यवाद व आभार संस्था के प्रबंधक आरo एसo विश्वकर्मा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास पांडे, सर्वेश, विशाल, आशीष, सुजीत, मनीषा, निखिल, रोहित, अफसर, प्रिंस आदि लोग उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment