सपा प्रत्याषी का दावा, परिवर्तन के लिए पड़ेगा वोट

सपा प्रत्याषी का दावा, परिवर्तन के लिए पड़ेगा वोट
जौनपुर। निकाय चुनाव निकट आते ही प्रत्याषियों नें अपने समर्थकोें के साथ सघन प्रचार अभियान और जनसम्पर्क तेज कर दिया है। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के सभी उचित और अनुचित हथकण्डे अपनाये जा रहे है। कई जगहों पर चुनावी आचार संहिता की धज्जियां भी उड़ रही है। दावत और खाने पीने का इन्तजाम भी खुलेआम हो रहा है। जहां भीड़ एकत्र हो रही है और देर रात तक रतजजा रहता है। प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याषी अपने समर्थकों के साथ सवेरे से देर रात अलग क्षेत्रों में अपनी पहुंच बरकरार रख रहे है।  समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा जयसवाल ने ख्वाजगी टोला , सब्जी मंडी,  ढालगर टोला, चकप्यार अली, वाजिदपुर दक्षिणी, वार्डों में जनसंपर्क कर साइकिल पर मतदान करने की अपील की । जनसंपर्क के दौरान अपील करते हुए कहा जनता के अपार जनसमर्थन जिस तरह आज समाजवादी पार्टी को मिल रहा है। जनता  चुनाव स्वयं लड़ रही हैं । जनता ने मन बनाया है इस बार परिवर्तन करेंगी भाजपा सरकार जिसे तरह लोकतंत्र को खत्म कर रही हैं। झूठे वादे करना ही उनकी आदत बन गयी है ।
 नगरपालिका क्षेत्र में चारों तरफ कोई भी गली ऐसा नहीं है जहां साफ सफाई दिखाई देता हो । चारों तरफ गंदगी के अंबार है टूटी-फूटी सड़कें बजबजाती नालिया  ही 20 साल का विकास दिख रही है। इन सब सम्स्याओं पर न कभी  भाजपा सरकार ने ध्यान दिया न ही यहां के अध्यक्ष को जनता ने   देखा है किसी के बहकावें में नहीं आयेगी । भाजपा इस चुनाव में किसी स्तर तक गिर सकती हैं । जनता को सावधान रहना होगा । इनके किसी भी बहकावे में नहीं आना है  बीजेपी को चारों खाने चित्त करने के लिए नगरपालिक की जनता ने मन बना लिया है। समाजवादी पार्टी को हर जाति हर धर्म के लोग इस बार मतदान करने जा रहे है । निश्चित रूप इस बार 20 साल का भ्रष्टाचार खत्म होगा ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव