अफलेपुर मल्हनी स्थित डालिम्स स्कूल में कक्षा 11 मानविकी वर्ग में प्रवेश ले विद्यार्थी 03 माह की फीस में मिलेगी छूट
डालिम्स सनबीम स्कूल ने विद्यार्थियों के हित मे एक और निर्णय लिया है डालिम्स स्कूल के प्रबंधन ने कक्षा -11 मानविकी वर्ग में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों की 3 माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया है| प्रबंधन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील किया है कि समय रहते विद्यार्थी अपना प्रवेश डालिम्स सनबीम स्कूल में कराएं ताकि इस स्पेशल डिस्काउंट का लाभ उठा सकें प्रबंधन द्वारा बताया गया कि डालिम्स से सनबीम स्कूल हमेशा से विद्यार्थियों के हित के लिए इस तरह के ऑफर लाता रहता है ताकि अभिभावकों को डालिम्स सनबीम स्कूल में प्रवेश लेने में और आसानी हो डालिम्स सनबीम स्कूल मे कक्षा-KG'S से लेकर कक्षा- 11 तक एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है| प्रबंधन ने सभी अभिभावको से उनके बच्चों का एडमिशन डालिम्स सनबीम स्कूल में कराने की अपील की है |अधिक जानकारी हेतु अभिभावक गण विद्यालय कार्यालय स्कूल नूरुद्दीन खां गर्ल्स पी.जी. कॉलेज अफलेपुर मल्हनी बाजार जौनपुर पर अथवा संपर्क सूत्र-9026737976,9598949799,9264976172 पर संपर्क स्थापित करें
Comments
Post a Comment