अरूण कुमार सिह बने अखण्ड राजपुताना सेवा संघ के जौनपुर जिला अध्यक्षराष्टीय अध्यक्ष आरपी सिह ने प्रेस वार्ता में की अध्यक्ष पद की घोषणा

 
अभिषेक यादव संवाददाता जनधमाका टाइम्स 
महराजगंज(जौनपुर )
अखण्ड राजपुताना सेवा संघ के राष्टीय अध्यक्ष आर पी सिह ने महराजगंज के लोहिन्दा कार्यालय पर गुरूवार देर शाम एक प्रेस वार्ता के दौरान महराजगंज के सराय गौरा गांव निवासी पूर्व प्रधान अरूण कुमार सिह को जौनपुर जनपद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की घोषणा की !
 प्रेस वार्ता मे अखण्ड राजपूताना सेवा संघ के राष्टीय अध्यक्ष आर पी सिह ने कहा कि अरूण कुमार सिह को जिलाध्यक्ष बनाये जाने से अखण्ड राजपूताना सेवा संघ में और नया जोश आयेगा जो अपना धर्म निभायेगा !
उन्होने कहा कि क्षत्रियो का धर्म है अन्याय के खिलाफ खडा होकर न्याय की स्थापना करना ! हम राजपूत सनातनी है !भगवान राम और रामायण हमारी जीवन पद्धति है ! जांतिवाद वही बढाते है जिन्हे साधन संसाधन की जरूरत होती है !
क्षत्रिय अपना धर्म निभाते है राजपूतो को जांतिवाद छुआछूत से कोई मतलब नही है !भगवान राम शबरी के घर जाकर उनके जूठे बेर खाया !बालू बंदर     उनके सहयोगी रहे ! हम सनातनी है राम और रामायण पद्धति मेरी है 
अखण्ड राजपुताना सेवा संघ देश के 14 राज्यो मे स्थापित है जिसकी पहली प्राथमिकता हर मंदिर में एक  रामचरित मानस की धार्मिक पुस्तक उपलब्ध कराना है !इतिहास गवाह है  क्षत्रिय बिना भेद भाव न्याय की लडाई मे आगे रहे है ! पैदा होते ही कुलीन के हाथ साफ सफाई होती है जिस पालने मे हमे लिटाया जाता है वह पालना बढ़ई विश्वकर्मा बनाते है क्षत्रियो मे जांति पाति का भेद भाव कभी आ ही नही सकता ! अपने कर्तब्य से भटके हुए राजपूत क्षत्रिय को अखण्ड राजपूताना सेवा संघ एक जुट कर उनके धर्म और कर्तब्यो को जगाने का कार्य कर रहा है !

  नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिह कार्यभार ग्रहण करते ही आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता संघ को मजबूत बनाना और समाज मे अन्याय के खिलाफ लडाई लड़ना है जो सनातन धर्म और क्षत्रिय का कर्तब्य है ! जिसमे क्षेत्रीय  समस्याओ का निराकरण कराना भी उनकी प्राथमिकता मे शामिल है 
 महराजगंज मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिह कमलबहादुर सिह राजेश सिह महेन्द्र प्रताप सिह भोले सिह
ने माल्यार्पण कर राष्टीय अध्यक्ष आरपी सिह और  नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिह का स्वागत किया !
इस अवसर पर राहुल सिह भोला सिह पंकज कुमार सिह राजकुमार सिह  रिंकू सिह सरनाम सिह अजयकुमार सिह संजय सिह आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव