*सभी सनातन धर्म वालो को आदिपुरुष फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए।*--विजय पांडेय जिलाध्यक्ष जौनपुर विश्व ब्राह्मण महासभा
विश्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष जौनपुर विजय पांडेय ने भगवान श्री राम पर बनायी गई फिल्म आदिपुरुष की निन्दा करते हुये रोक लगाने की बात की है इस फिल्म से सनातन धर्म के देवी देवताओ पर ठेस पहुचाने का कार्य किया है सरकार को चाहिए इस फिल्म पर रोक लगाये और जनता को इस फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए जिससे भविष्य मे इस तरह के फिल्म ना बनाया जाय।। भगवान श्री राम सभी हिन्दूओ के रोम रोम मे समाए हुए है। श्री राम भक्त हनुमान सभी हिन्दूओ के बस को देखते हुये इस फिल्म को तुरंत बैन लगाना चाहिए।
Comments
Post a Comment