*फिल्म आदिपुरुष हिंदू धर्म के महान ग्रंथ रामायण पर मजाक*

 ।              
केसरिया जागृति वाहिनी के प्रदेश अध्यक्षा  उत्तर प्रदेश डा अर्चना पांडेय जी  आदिपुरुष फिल्म पर प्रेसवार्ता करते हुए हिंदू धर्म पवित्र ग्रंथ रामायण जो मनुष्यता को बचाए रखने तथा सनातनियों के आदर्श जीवन का  एकमात्र साधन है । कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस पर घात प्रतिघात लगातार किए जा रहे हैं जबकि विदेशों में हिंदू सनातन संस्कृति को हिंदू धर्म ग्रंथों को बहुत ही सम्मान दिया जाता है पर अपने ही देश में इसका मजाक उड़ाया जाता है । आदि पुरुष फिल्म के जरिए सनातन संस्कृति पर चोट करने का प्रयास किया गया है। जैसे महावीर हनुमान जी को फिल्म में भगवा वस्त्र ना पहना कर काले रंग की चमड़ी से बना हुआ पट्टा पहनाया दिखाया गया है । सोने की लंका काले रंग की दिखाई गई है पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ की सवारी प्रकांड पंडित रावण का वाहन दिखाया गया है। राक्षसों की जगह चमगादड़ के झुंड उड़ते दिखाए गए हैं । लगता है जैसे श्री राम जी वन में कीट पतंगों को मारने गए थे ।  इस तरह से फिल्म में दिखाकर हमारे युवा पीढ़ी तथा बच्चों के दिमाग में जबरदस्ती यह भरने का प्रयास किया जा रहा है कि हमारे धर्म ग्रंथ या हमारी सनातन संस्कृति में हमारे देवी देवता इसी प्रकार के थे । हिंदू धर्म ग्रंथों के साथ इस तरह का मजाक अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे । भारत सरकार से हिंदू समाज मांग करता है कि फिल्म आदि पुरुष को हमेशा के लिए बंद करें अन्यथा 100 करोड़ हिंदू भारत की हर सड़क पर आंदोलन करते नजर आएंगे निर्माता-निर्देशक ओम रावत के उपर कानूनी कार्यवाही करके जेल भेजें जिससे भविष्य में कोई निर्माता निर्देशक इस तरह किसी भी धर्म का मजाक ना बना  सके साथ में हमारे देवी देवता का मजाक उड़ाने वाले कलाकार के ऊपर मुकदमा दर्ज हो अन्यथा हिंदू समाज सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगा सभी सनातनी अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में आदि पुरुष फिल्म के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने मुकदमा दर्ज कराएं जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति सनातन धर्म का उपहास ना उड़ा सकें ।   डॉ अर्चना पांडेय( अ. प्रो. ज्योग्राफी)(मंडल अध्यक्ष भाजपा) (प्रदेश अध्यक्ष केसरिया जागृति वाहिनी अखंड भारत परिवार) जय श्री राम जय भारत जय केसरिया 

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव