राज योगी ( राजकुमार) बनाये गए जनपद जौनपुर के जिला प्रभारी।




परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के आशीर्वाद से युवा भारत पतंजलि उत्तर प्रदेश पूर्व के केंद्रीय प्रभारी स्वामी संकल्प देव जी एवम राज्य प्रभारी बृजमोहन जी के दिशा निर्देशन में बिगत कई वर्षो से जिला महाविद्यालय प्रभारी का दायित्व निभा रहे राज योगी( राजकुमार) को जनपद जौनपुर के युवा भारत पतंजलि जौनपुर का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।
नव नियुक्ति जिला प्रभारी राज योगी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्य निष्ठा से निभाऊंगा एवम राष्ट्र निर्माण के इस महानतम कार्य मे अपना पूर्व योगदान दूँगा।
अंत मे राज योगी ने जनपद जौनपुर में योग की अलख जगाने वाले अचल हरिमूर्ति जी  सहित समस्त जौनपुर के जिला कार्यकारिणी, तहसील कार्यकारिणी सहित समस्त योगी भाइयो एवम बहनों को आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव