राज योगी ( राजकुमार) बनाये गए जनपद जौनपुर के जिला प्रभारी।
परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के आशीर्वाद से युवा भारत पतंजलि उत्तर प्रदेश पूर्व के केंद्रीय प्रभारी स्वामी संकल्प देव जी एवम राज्य प्रभारी बृजमोहन जी के दिशा निर्देशन में बिगत कई वर्षो से जिला महाविद्यालय प्रभारी का दायित्व निभा रहे राज योगी( राजकुमार) को जनपद जौनपुर के युवा भारत पतंजलि जौनपुर का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।
नव नियुक्ति जिला प्रभारी राज योगी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्य निष्ठा से निभाऊंगा एवम राष्ट्र निर्माण के इस महानतम कार्य मे अपना पूर्व योगदान दूँगा।
Comments
Post a Comment