माखन चौहान के आवास पर अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाई गई।


आजमगढ़ मेहनगर अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ के नेतृत्व में  नगरपंचायत मेंहनगर के अक्षय कुमार उर्फ माखन चौहान के आवास पर अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूम धाम से मनाई गयी जिसकी अध्यक्षता संचालन मण्डल अध्यक्ष ई. नितीश कुमार मौर्य ने किया जिसमें अतिथि के रूप में सत्यक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अनिल सिंह चौहान जी ने अपने सम्बोधन में कहा की मा० नन्दा भारत चौहान समाज के विकास का मूल मंत्र शिक्षा है जैसा की आप लोग जानते है डॉ भीमराव अंबेडकर साहब ने कहा था की पहले शिक्षित बनो, तब संगठित होये तब संघर्ष करके अपने हक अधिकार को मांगो नहीं छिनो तभी आप का अधिकार पाने वाले वापस देंगे जरूरत पड़े तो अधिकार के लिए "जिस देश जाती में जन्म लिया बलिदान उसी पर हो जायें तभी सजातीय बंधुओं आप का सम्मान व स्वाभिमान बरकरार रहेगा ।
जयंती कार्यक्रम के संबोधित करते हुये अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० यशवंत सिंह चौहान (एड0) ने कहा की सम्राट पृथ्वीराज चौहान संघर्षो के मिसाल थे इसलिए ये पेरियार रामा स्वामी विरसा मुंडा, ज्योतिबा फुले अंबेडकर साहूजि महाराज बाबू जगदेय प्रसाद कुशवाहा के वारिसों आप सभी लोग एकत्रित हो जागो और अल्प संख्यक जो आप के अधिकार को लूटे है उन्हें बताओ हम 55 से 85 % के लोग है । तुम्हारी गुलामी अब नहीं होगी "वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा यदि संविधान हमारा अधिकार पर नजर गड़ाए तो इसका खामयजा तुम्हें भुगतना पड़ेगा इसलिए चौहान समाज के साथ अन्य ओबीसी / एससी/एसटी समाज को मेरा संदेश है। एक शक्ति ही ताकत है भय नहीं संघर्ष होगा जयंती कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मोजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव