मां लक्ष्मी की कृपा से मिलती है सम्पदा: वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह


 जौनपुर। मां सरस्वती से विद्या मिलती है तो मां लक्ष्मी से धनकृसम्पदा।   भगवान गणेश के बिना कोई भी कार्य अधूरा माना जाता है। ऐसे में उपरोक्त देवीकृदेवता से ही मनुष्य का कल्याण हेाता है। उक्त बातें श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के 38वें पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ भाजपा   ज्ञान प्रकाश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही।  मंचासीन मुख्य अतिथि   विशिष्ट अतिथि डा. विकास यादव, डा. एसके राना, कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश टण्डन पूर्व चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक जगदीश मौर्य गप्पू   ने मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने स्वागत भाषण किया जिसके बाद नीतिनकृपवन झांकी ग्रुप ने महावीर हनुमान के झांकी की प्रस्तुति किया। साथ ही संरक्षक डा. राम नारायण सिंह, संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना आदि वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, आशीष श्रीवास्तव लिपिक नपाप, नीरज श्रीवास्तव, पत्रकार दिलीप शुक्ला, आकाश केसरवानी, प्रबन्धक अतुल जायसवाल को फाइल प्रदान किया।  समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरू सिंह सभा, गऊ रक्षक दल, विकलांगों के लिये समर्पित समाजसेवी राजेश, समाजसेवी रंजीत अग्रहरि, जगन्नाथ यात्रा समिति के पवन गुप्ता, डा. प्रशांत द्विवेदी,   गौरव सेठ,   ऋषि यादव,   मुकेश यादव, आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।   अध्यक्षता करते हुये पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि   पिछले 22 वर्षों से मुझे पुरस्कार वितरण समारोह में आने का अवसर प्रदान करता रहा है।   संचालन संरक्षक रामजी जायसवाल ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव