जनपद जौनपुर का नाम किया गायक गोरख यादव आयोध्या में,,


आयोध्या में हो रहे विशाल भव्य (साकेत महोत्सव) में दूर- दूर हर जिले से सभी कलाकार भाग लिए, जिसमे जनपद जौनपुर का बेटा गायक गोरख यादव व गायिका सविता मौर्या जी के गीतों पर झूमें सभी महोत्सव के पदाधिकारी बन्धु और क्षेत्रवासी, साथ ही साथ महोत्सव में पहुंचे सभी कलाकार परिवार ने अपने- अपने प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया, जौनपुर की चर्चा लोगो ने खुब किया, और सभी पदाधिकारी बन्धु अंग वस्त्र व स्मृति चिंह, प्रमाणपत्र देकर सभी कलाकारो को सम्मानित किया, गायक गोरख यादव (साकेत महोत्सव) परिवार का आभार व्यक्त किया,,

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव