*वरिष्ठ समाजसेवी मैंनबहादुर सिंह फत्तूपुर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर*संवाददाता लाल शेखर सिंह/ जन धमाका टाइम्स



*वरिष्ठ समाजसेवी मैनबहादुर सिंह फत्तूपुर अब नही रहे 20/12/2023 को उनका 3 बजे निधन हो गया है, आमजनों के बीच लोगो के बीच उनके आपसे झगड़े को सुलझाकर उन्हे कानूनी चक्करों में फसने से बचाने के लिए बहुत मशहूर रहे, लोगो को आपस में समझा बुझा कर उनके झगड़े सुलझा देते थे,अपनी इस कार्यशैली को लेकर बहुत दूर दूर तक लोग उन्हें आपसी झगड़े को सुलझाने के लिए बुलाते थे,उन्हें छोटी अदालत के नाम से भी जानते थे,आमजन के बीच अपनी मृदुभाषी,सहज,सौम्य,परिपक्व व्यक्तिव के लिए बहुत ही लोकप्रिय रहे,उनके निधन समाज से एक रिक्तता आ गई जिसकी भरपाई करना कठिन है, उनके निधन से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है,वे अपने पीछे बेटे बेटियो समेत भरपुरा परिवार छोड़ गए,समाज शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।*

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव