सनातन समागम व श्री राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
परम सम्मानित सनातनी भारतीय जनमानस से "आजाद सनातन सेना" द्वारा आयोजित "सनातन समागम व श्री राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ" (जिसमें चारों पीठों के शंकराचार्य, बागेश्र्वर धाम के पीठाधीश्वर पं० धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी, बाल विदूषी सुश्री अनुष्का पाठक जी सहित भारतवर्ष के कई संत-महात्मा व अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय कथावाचक के पहुँचने की अपार संभावनाएं हैं) में उत्तर प्रदेश के भूखण्ड जौनपुर में पहुंचने हेतु अपील ॒॒ सम्माननीय भारतीय जनमानस सनातनी बन्धुओं एवं अन्य महोदय माननीय बन्दनीय अर्चनीय सम्माननीय विद्वत्ता वरेण्य तेजस्वी ओजस्वी कर्मठ कार्य कुशलता के प्रतिष्ठित मूर्ति ब्राह्मणों के व सर्व समाज के लिए बसुधैव कुटुंबकम की रक्षा में समर्पित अपना जीवन विगत ८ वर्षों से देश हित, समाज हित, दलित-वंचित-शोषित परित्यक्त के लिए न्योछावर करने वाले महामानव के भगीरथ प्रयास को सार्थक करने वाले सतलपुर, सिकरारा,जौनपुर की धरतीपरप्रादुरभूत महामानव *श्री सन्दीप पाण्डेय "जोगी"* जी के सनातन धर्म के हित को साकार करने हेतु आप सभी भारत के सनातनियों से हम निवेदन करते हैं कि दिनांक 10/03/2024 (रविवार) को जौनपुर में ऐन-केन-प्रकारेण पहुंचकर "सनातन समागम" में अपनी सहभागिता दर्ज कराने की कृपा करें व सनातन धर्म में जागृति लायें जिससे भटका हुआ सनातनी अपना धर्म-कर्म करके भारत की प्रतिष्ठा को स्थापित कर सर्व समाज को आगे ले जाए उसका हित करें तथा भारतवर्ष को पुनः विश्व गुरु बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
धन्यवाद!
निवेदक
प्रदेश अध्यक्ष आजाद सनातन (अभिमन्यु) सेना
जितेन्द्र त्रिपाठी (रोहित)
पुनः सादर धन्यवाद जय श्री राम, जय सनातन, जय हिन्दूराष्ट्र
सनातन धर्म जिंदाबाद🙏
Comments
Post a Comment