गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशाल हिंदू सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय द्वारा कंबल वितरित कर गरीबों को सहायता प्रदान किया गया
एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो।
एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो। 'जो कि तुम्हारे हित विष घोले, तुम उसके हित अमृत घोलो।' एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो। बाहर के सब बंधन टूटे, भीतर के अब बंधन खोलो।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय जगदीशपुर अकबर (जौनपुर)पर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय विशाल हिंदू सेना संगठन व भाजपा के मीडिया प्रभारी द्वारा ध्वजा रोहड़ और पंडित दीनदयाल और पंडित श्यामा मुखर्जी के फोटो पर माल्यार्पण करने के पश्चात राजहंस मैरेज हाल खानपुर अकबर जौनपुर में कम्बल वितरित किया गया। जिसमें उपस्थित विरेंद्र सिंह (पूर्व प्रधान) व सभी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे आत्मा प्रसाद पांडेय, प्रियांशु सिंह, अतुल मिश्रा, हर्षित सिंह राज सोनकर, कैलाश दुबे, अनमोल पांडेय, आदित्य यादव, शंभू सोनकर, कार्तिक उपाध्याय व अन्य गड़ मान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment