चित बहाल विश्वकर्मा हरदेई इंटर कॉलेज में ध्वजारोहणकर आजादी के बारे में बच्चों को दिया जानकारी


जौनपुर चित बहाल  विश्वकर्मा हरदेई इंटर कॉलेज मझलीपट्टी में राष्ट्रीय गान व भारत माता की जय करते हुए| बच्चों को आजादी के बारे में जानकारी दिया और कहा कि आजाद भारत में आज हम लोग हैं| भारत की आजादी के लिए बहुत बड़ी लड़ाई हमारे देशभक्तो द्वारा लड़ी गई|
इसके लिए मैं सभी देशवासियों से संविधान में निहित हमारे मूल कर्तव्यों का पालन करने का अनुरोध करूंगी। ये कर्तव्य, आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में, प्रत्येक नागरिक के आवश्यक दायित्व हैं। इस संदर्भ में मुझे महात्मा गांधी का स्मरण होता है।
बृजेश विश्वकर्मा अभय शंकर  अजय यादव  लाल चंद यादव  रमेश विश्वकर्मा प्रमोद विश्वकर्मा पुष्पा यादव मंजू मौर्या  इंद्रसेन यादव  राम अजोर आदि लोग उपस्थित रहे|

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव