*क्षेत्र पंचायत की बैठक में 2 करोड़ के प्रस्ताव पर लगी मुहर*बैठक मे सदस्यों ने खेल के मैदान और पेंशन आवेदन के बीबी निस्तारण बालपुष्टहर का उठाया मुद्दा*


रामपुर 
मंगलवार 13.02.2024 को विकास खण्ड रामपुर में स्थित सभागार मे क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई जिसमें 2 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर मुहर लगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह ने  सभी ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्राप्त  प्रस्ताव के आधार पर  पूरे ब्लाक मे 2 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराने का प्रस्ताव सदन मे रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इसके अलावा बैठक मे क्षेत्र पंचायत सदस्य  सैलानी राम खेमापुर ने एक तिहाई पेंशन आवेदन निस्तारित न होने का मुद्दा उठाए।
1200 आवेदनों मे अभी 400 आवेदन निस्तारण के लिए लंबित बता रहे हैं।
 एडीओ ग्रामपंचायत   ने 10 दिन के अंदर आवेदन निस्तारित करने का आश्वासन दिया।
फजुलहा के बीडीसी सुरेश यादव सुनील यादव जयप्रकाश यादव ने क्षेत्र के गांव मे खेल के मैदान की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर
बीडीओ रिचा सिंह ने बताया की विकास खण्ड के तीन गांवों मे बड़े खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं अन्य गावों मे भी ज़मीन तलाश कर खेल के मैदान बनाए जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे है एवम अवशेष ग्रामपंचायत से प्रस्ताव मांगे गए है।
बैठक में सभी सदस्यों से प्रताव मांगा गया पिछली कार्यवाही पर चर्चा हुई ।
बैठक मे पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित नही रहे , 
एडीओ पंचायत अवध नारायण सीडीपीओ नही उपस्थित रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अभय सरोज धर्मेंद्र आकाश यादव वरुण  अल्का वर्मा दीपक सरोज
ग्राम प्रधान संजय दुबे सेमुही प्रधान मनोज गौतम संजय गौतम 
रिंकू कौनजिया नन्हे यादव धर्मेंद यादव निरंजन उपाध्याय प्रधान संतोष पाण्डेय 
साधना चौहान आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधान एवम विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत मे ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया एवम् समापन की घोषणा किए।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव