श्रद्धेय नेता जी, मान्यवर कांशीराम और वीरांगना फूलन देवी को भारत रत्न दिया जाय अमित यादव


 जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरदीपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश में सपा कार्यकर्ताओं ने पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया। जिसमें लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि श्रद्धेय नेता जी, मान्यवर कांशीराम और वीरांगना फूलन देवी को भारत रत्न दिया जाय। ताकि पीडीए यानी पिछड़े, दलित और आधी आबादी को सही सम्मान मिल सकें।
जानकारी के अनुसार हरदीपुर में शुक्रवार को सपा के नेता अमित यादव के नेतृत्व में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें  पीडीए जनपंचायत के सदर विधानसभा के प्रभारी अमित यादव ने कहा कि आने वाले समय में पीडीए एक बड़ा जन आंदोलन बनेगा और  90 प्रतिशत आबादी अपना हक, सम्मान, स्वाभिमान और संसाधन लेकर रहेगा। पिछड़े  और दलितों के बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी  द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार आरक्षण की लड़ाई आज सिर्फ श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सिर्फ समाजवादी पार्टी लड़ रही हैं। वर्ष 2022 में चूके थे 2024 में नहीं चूकेंगे और अबकी पीडीए की सरकार बनायेंगे। सपा नेता  अमित यादव ने नारा दिया पीडीए ने ललकारा हैं
संविधान का सहारा हैं
धन, धरती और राजपाट में
नब्बे फीसदी हक हमारा हैं!!
इस अवसर पर सपा नेता पूनम मौर्य, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, राजेश यादव, इश्तेखार अहमद, रत्तीलाल निषाद, लीलावती देवी, कौसल्या, रामलाल बिंद, हसन इत्यादि मौजूद रहै। रमेश मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव