अफीम की खेती के शक में पुलिस ने उठाया ।


जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम लिया नमूना।

स्थानीय विकासखंड महाराजगंज थाना स्थानीय थाना क्षेत्र के महाराजगंज में ग्राम पंचायत राजपुर रुखार में अफीम की खेती की शक में पुलिस ने किसी को शक की दायरे  गिरफ्तार कर लिया गया वही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा नमूना लेकर जॉच के लिए लैब मे भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजपुर रुखार निवासी रामसमुझ वर्मा अपने खेत में पोस्ट दाने मसाले में पडने वाले पोषक दाने की खेती कहकर उसकी बहू ने दिया था जानकारी ग्रामीणों  के द्वारा बताया गया कि यह अफीम है इसे काटकर फेंक दीजिए बहू ने देख लेने की बात कह कर टाल दिया था वही मौके पर पहुंची पुलिस व फौरन से टीम ने एग्री कार्रवाई में जुड़ गई

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव