अफीम की खेती के शक में पुलिस ने उठाया ।
जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम लिया नमूना।
स्थानीय विकासखंड महाराजगंज थाना स्थानीय थाना क्षेत्र के महाराजगंज में ग्राम पंचायत राजपुर रुखार में अफीम की खेती की शक में पुलिस ने किसी को शक की दायरे गिरफ्तार कर लिया गया वही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा नमूना लेकर जॉच के लिए लैब मे भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजपुर रुखार निवासी रामसमुझ वर्मा अपने खेत में पोस्ट दाने मसाले में पडने वाले पोषक दाने की खेती कहकर उसकी बहू ने दिया था जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यह अफीम है इसे काटकर फेंक दीजिए बहू ने देख लेने की बात कह कर टाल दिया था वही मौके पर पहुंची पुलिस व फौरन से टीम ने एग्री कार्रवाई में जुड़ गई
Comments
Post a Comment