उप खण्ड पर तैनात एसडीओ राजेश कुमार के कार्य को आमजनता कर रही है सराहना।
भदोही के सुरियावा में तैनात बिजली विभाग के एसडीओ राजेश कुमार व बृजेश कुमार टीजी2 के कार्य को क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग कर रहे है सराहना चौगुना छतरीपूर करोड़ अबराना सुरियावां बजार के आम जनता मुंह मुंह बोल रहे हैं की जब से यह एसडीओ आए है लाइट की समस्या हो या मीटर संबंधित हो या बिल जादा आया हो कोई भी उपभोगता निराश होकर नही जा सकता है वही उप खण्ड आफिस में तैनात टीजी 2 बृजेश कुमार का भी यही कार्य है जिससे क्षेत्र में जनता को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत होती है तो तुरंत निस्तारण करते है इस कार्य से क्षेत्र में उपभोक्ता में समय समय से अपना बिल जमा करते है ।
Comments
Post a Comment