बिना कनेक्शन भेजा बिजली का बिल


अधिकारी से लगाई गुहार की मैने कभी नही लिया कनेक्शन उसके बाद भी आया बिल।

बरसठी विकास खण्ड के दारापूर ग्राम सभा के रहने वाले  इंद्रदेव शुक्ला पुत्र राजनरायण शुक्ला उन्होंने बताया की स परिवार सहित मैं बाहर रहता हु मेरे नाम से विधुत निगम में कोई।भी आवेदन कभी नही किया गया है फिर भी मेरे नाम से निजी नलकूप   के कनेक्शन का बिल भेज दिया गया है इंद्रदेव ने।बताया की  इसकी जानकारी कुछ समय पहले हमने अधिकारियों को दी लेकिन अधिकारी कर्मचारी द्वारा कोई करवाई  नही की गई जब उसने विधुत विभाग के कर्मचारियों को बताया की उन्होंने कभी कोई कनेक्शन का आवेदन नही किया हमारे यहा दादा बाबा के जमाने से कभी भी निजी  नलकुप नही लगाया था उसके।बाद भी बकाया की नोटिस भेजा गया है उन्होंने कई बार प्रार्थना पत्र दिए उसके बाद भी एक बात नही सुनी गई  बिजली विभाग के एसडीओ जेई मछलीशहर के उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया उसके बाद भी नही हुई कोई सुनवाई अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मछलीशहर ने बताए की जाच कर उचित करवाई किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव