दसवीं में 83% अंक पाकर नवनीत ने बढ़ाया विद्यालय एवम घर परिवार का मान।
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
आर पी पब्लिक स्कूल पैगीपुर जमुनीपुर करंजाकला जौनपुर दसवीं के छात्र नवनीत यादव पुत्र सुभाष चन्द्र यादव ने 83%अंक पाकर अपने विद्यालय एवम घर परिवार तथा समाज का मान बढ़ाया।
नवनीत ने इसका सारा श्रेय अपने समस्त विद्यालय के अध्यापक,अध्यापिकाओ एवम बड़े भाई डॉ.राज यादव योग प्रशिक्षक एवम माता पिता को दिया।
अभिभावक का आरोप बिना मान्यता के चल रहा इण्टर कालेज। थानाध्यक्ष रामपुर पर दो दिन बाद प्रबंधक के प्रभाव में आकर मारपीट का क्रास मुकदमा दर्ज करने का लगा आरोप । जौनपुर/ जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र धनुहां के हृदय नारायण शिव मंगल एकेडमी का एक मामला प्रकाश में आया है जहां क्षेत्रों द्वारा किसी अध्यापक का कार्टूनिस्ट वीडियो बनाया गया था। अध्यापक को जानकारी होने पर सुबह विद्यालय आने पर कसेरू पट्टी थाना सुरेरी निवासी खुशहाल गौड़ को कमरे में बंद कर विजय शंकर पाण्डेय , उदय शंकर पाण्डेय व प्रकाश चंद दुबे बुरी तरह डंडे से पिटाई किए । जिसकी जानकारी अभिभावक लालजी गौड़ को होने पर अपने ग्रामप्रधान के साथ रामपुर थाने पर भारतीय न्याय संहिता धारा 115 (२) 352, 351(२) में मुकदमा पंजीकृत कराया । लालजी गौड़ व उनके पुत्र खुशहाल गौड़ तथा ग्रामप्रधान कमलेश सिंह का आरोप है कि थानाध्यक्ष रामपुर बिना किसी मारपीट के विद्यालय प्रबंधन के प्रभाव में आकर घटना के दो दिन बाद हम लोगों पर बी यस एन की धारा 115 (२) , 352 ,351(२) 66 व 67a में मुकदमा पंजीकृत कर हम लोगों पर सुलह समझौते का दबाव बना रहे है वहीं अभ...
कृष्णानगर स्थित महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ गोल्डन व्हिस्पर्स के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी पंकज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्व० श्याम सा श्याम शरण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसके बाद स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया। नन्हे मुन्ने बच्चों सहित हाई स्कूल एवं इंटर के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य के साथ नाट्य मंचन वाकई प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कालेज की संस्थापिका सुमन लता उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथियों में संधिनी सिंह, राम प्रकाश सहित कॉलेज के निदेशक दीपांक कंसल, प्रधानाचार्य रुचि दूबे एवं कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर । पूर्व बार एसोसियेसन अध्यक्ष व प्रत्याशी बार काउंसिल उत्तर प्रदेश समरबहादुर यादव “ अधिवक्ता “ द्वारा ज़िला जज गाजियाबाद द्वारा अधिवक्ता बंधुओ पर लाठी चार्ज करवाने के संदर्भ में बहुत आहत हैं। और इस निंदनीय कार्य का विरोध करते हुए उनकी कोर्ट का बहिष्कार कर उनके स्थानान्तरण की मांग किया । लाठीचार्ज करने वाले सभी पुलिस एवं पुलिस अधिकारियों को निलम्बित किया जाये, स्थानान्तरण किया जाये । घायल हुए सभी अधिवक्तागण बंधुओं के इलाज की व्यवस्था हो , उन्हें सरकार व्दारा मुआवजा दिया जाए । सभी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध रपट दर्ज कराई जाये । घटना की जांच सीबीआई से कराई जाये । समर बहादुर यादव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष सिविल कोर्ट जौनपुर, प्रत्याशी बार काउंसिल उत्तर प्रदेश । द्वारा निरंतर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की माँग कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन निरंतर मौन है। हम अधिवक्ता भाइयो के हित के लिए अथक प्रयास कर रहे है। और हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment