धूमधाम से मनाया गया प्रभाकर यादव का जन्मदिन


 समाजसेवी और युवाओं में काफी लोक प्रिय प्रभाकर यादव का रामपुर बाजार में धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन उनके चाहने वाले और उनके मित्र रहे उपस्थित विकास यादव गोली ने कहा अगले साल और धूमधाम से और लोगों की उपस्थिति में हमारे भाई का जन्मदिन मनाया जाएगा मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश तक केक काटा गया  और सब मित्रों द्वारा प्रभाकर जी को बधाई दिया गया मुख्य रूप से विकास यादव 'गोली' बबलू यादव, सुजीत यादव, अनिल यादव, अरविंद यादव, नरेंद्र यादव 'प्रधान', वीरेंद्र यादव, सुशील यादव 'जिंडा',संतोष यादव, विजय शर्मा, सिद्धू यादव, आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव