आज आजमगढ़ पूर्वांचल जन मोर्चा एवं अखिल भारतीय ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष


संवाददाता अशोक चौहान, जन धमाका टाइम्स

 शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में लोकसभा घोसी मे एनडीए के प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के लिए अपने ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार महासभा के लोगों ने संयुक्त रूप से अपने समुदाय के बीच जनसंपर्क कर अधिक से अधिक वोट चुनाव चिन्ह छड़ी पर 1 जून की तारीख को अपना अधिक से अधिक अपना मत देकर भारी मतों से विजई बनाएं और देश के उजस्वी प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करते हुए तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प को पूरा करें इस कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क नगर पंचायत वलीदपुर, मोहम्मदाबाद, रामनगर मोड, मधुबन, घोसी, गोठा, रियाव, मादी सिपाह,  पिडवाल, भिखारीपुर, नदवासरा करीब डेढ़ सौ ग्राम सभाओं का ठठेरा समाज के बीच में दौरा किया गया और लोगों ने आश्वासन और विश्वास दिलाया इस बार फिर मोदी सरकार डॉ अरविंद राजभर को भारी मतों से विजई बनाने का रिकॉर्ड बनाने का कार्य ठठेरा समाज करेगा श्री शिल्पकार ने कहा कि यह समाज सदैव भारतीय जनता पार्टी में समर्पित है आगे भी रहेगा हम लोगों ने तय किया है कि यह सरकार भारतीय जनता पार्टी की बहुमत के साथ बनेगी पूरे देश में अपने वर्गों से आवाहन किया गया है अपना मत भारतीय जनता पार्टी को ही देने और उनके समर्पित उनके सहयोगी दलों को देने का कार्य करें इसी क्रम में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर निषाद जी की माता राजदेई  के  निधन पर उनके ग्राम सभा गौरडिह पर उपस्थित होकर दुख के इस घड़ी में उनके परिवार जनों को साहस एवं दिगवंत आत्मा को ईश्वर से शांति प्रदान करने की कामना किया गया!
जनसंपर्क के दौरान उपस्थित सर्व श्री:-वेदी लाल वर्मा प्रदेश सचिव, मोनू ठठेरा, उमेश ठठेरा, रूपेश विश्वकर्मा, अनिल राजभर, मुरली ठठेरा, संतोष ठठेरा, सच्चिदानंद ठठेरा, पवन ठठेरा, रवि ठठेरा, अनंत ठठेरा, रामनारायण ठठेरा, गोपीचंद , रामस्वरूप वर्मा, सुभाष चंद्र समेत हजारों हजार के संख्या में लोग जनसंपर्क में भाग लेते हुए सहयोग प्रदान किया! 

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव