ज़मीनी विवाद में पड़ोसी द्वारा फसाने कीं साजिस: मनोज यादव



मनोज कुमार मादव पूत्र श्री रामराज मादय ग्राम- तरियारी पो०- जयगोपालगंज तहसील  केराकत जनपद जौनपुर, मनोज के विवादित जमीन पर पेड लगे है। उस पर प्रतिवादी राजवली पुत्र इन्दुदेव थे अजय पूत्र राजवली व मंजू पत्नी राजवली व वीनू पत्नी अजय कुमार यादव प्रार्थी के पेड व जमीन पर मिट्टी पाट कर कब्जा कर रहे थे।
 मनोज यादव जमीन व पेड को देखने गये व पूछने लगे यह जमीन व पेड मेरा है। मिटटी आप क्यो पाट रहे है। इसी के दौरान राजवली व अजय मनोज को दौड़ा कर पकड लिये और गला दबाने  लगे और गाली देने लगे। मैं अपना गला किसी तरह छुडा कर भागा लोग दौडाते व गाली देते हुए मुझे रपट लिये जान से मारने की धमकी देने लगे। मैं इसी दिन 21/06/24 को थाने पर प्राथामिकता दर्ज कराई। दूसरे दीन 22/06/24 को हर सदस्य व गाँव के कुछ व्यक्ति हमारी मशीन पर बहस कर रहे थे। राजवली गाडी से जा रहे थे। बच्चों को देख बैग से हसिया निकाल कर दौड़ा लिए सब लोग वहा से भागने लगे और बोले जान से मार देगे। शोर होने पर परिवार व खानदान के लोग दौड़े  तो राजवली  अजय छत पर चढ गये। और अपने घर की महीलाओ को आगे कर दिये और दोनो पक्ष की घर की महिलाओ के साथ विवाद होने लगा। राजवली की घर की महिलाये मंजू  देवी व वीनू देवी झूठा व ग़लत आरोप लगाते हुए थाने में प्राथामिकता दर्ज करायी महिला होने  के  कारण मेरे अर्थात मनोज के साथ अन्याय हो रहा है। प्रशासन से मेरा आग्रह  है। कि निष्पक्ष जांच व विवेचना करे प्राथामिकता दर्ज की जाय।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव