कई दिन पांच घण्टे गायब रहेगी बिजली


जौनपुर ।    अधिशासी अभियंता विद्युत ने अवगत कराया है कि 132/33/11 के.वी. हुसैनाबाद,  से पोषित 33 के0वी0 लाइन जो 33/11 के0वी0 अहियापुर के ऊर्जीकृत करती है । उसके  मरम्मत का कार्य ग्रीष्म ऋतु में सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु आइपीडीएस योजना के अर्न्तगत कराया जाना है जिसके कारण 27 व 29 जून एवं 01 जुलाई 2024 को प्रतिदिन   प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक नगर उत्तरी क्षेत्र में अहियापुर, भण्डारी, पुरानी बाजार, कोतवाली, उर्दू, बलुआघाट, सद्भावना, मुल्ला टोला, सब्जी मण्डी आदि मोहल्ला में सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव