प्रधानाध्यापक विद्यालय में हाजिरी लगाने के बाद गायब।


रामपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा बनीडीह प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यपक व सहायक अध्यापक हाजिरी लगाने के बाद विद्यालय से हो जाते है गायब यह कारनामा कई महीने से चलता रहा गांव वाले के शिकायत पर जब विद्यालय पर पहुंच कर देखा गया वहा मौजूद शिक्षामित्र से पूछा गया तब बताए की शिवमंगल वर्मा प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक बच्चो के घर अभिवावक से मिलने गए है जब उनसे पूछा गया की कहा गए है तब नही बता पाए वही गांव वालो ने बताया कि बच्चो के घर नही रोज की भाती आज भी मठिया बजार में गए है मठिया बजार में पूछने पर दुकान दार  ने बताए की आए थे  खण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क किया तो बताए की अगर ऐसा हुआ होगा तो जांच कर उचित करवाई करूंगा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव