बाइक से पेड़ में टकराए दो व्यक्ति एक की मौके पर मौत नाबालिग बाइक चालक घायल, रेफर*

*
 जन धमाका टाइम्स आशुतोष मिश्रा रामपुर
रामपुर। शासन प्रशासन के कड़ी चेतावनी के बावजूद नाबालिगों का बाइक प्रेम थमने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन सड़क हादसे में घायल होकर काल के गाल में लोगों के समाने का मामला प्रकाश में आ रहा है।

कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को शाम पाच बजे  क्षेत्र के सपही गांव  रोड पर  रामपुर के तरफ से आ  रहे तेज रफ्तार नबालिक बाइक सवार गोरापट्टी  चैनपुर निवासी 17 वर्षीय सोहित चौहान पुत्र छोटेलाल व राजू चौहान पुत्र दीनानाथ उर्फ पण्डित निवासी गोरापट्टी तीव्र गति से बाइक चलाते हुए आ  रहे थे की सपही गांव के पास  नीम  के पेड़ से जाकर इतना तेज टक्कर मारे की  तेज आवाज सुनकर अगल बगल के लोग पहुंचे गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, डाक्टर ने सोहित चौहान को मृत घोषित कर दिया वही राजू चौहान को  उसकी हालत गंभीर देख उसे चिकित्सक ने  सदर  के लिए रेफर कर दिया जबकि घटना  हस्तल पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुटी बाइक को पुलिस वाले थाने पर लेकर चले गए। फिलहाल नाबालिग के द्वारा बाइक चलाने का लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। नाबालिगों के बाइक प्रेम पर अंकुश लगाने में स्थानीय जिम्मेदारान असफल नजर आ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव