जय बजरंग श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भैंसनी द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया


संवाददाता जन धमाका टाइम्स

जौनपुर करंजाकला स्थित भैंसनी ग्रामसभा मे लगभग 20 वर्षों से निरंतर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उसी कड़ी में इस वर्ष भी 26 अगस्त 2024 सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव "मम्मन"द्वारा वहां उपस्थित सभी भक्तगण एवं युवाओं को श्री कृष्ण जी की महानता और उनके जीवन में कितनी कठिनाइयों आई फिर भी भगवान श्रीकृष्ण कभी अपने पथ और धर्म से विमुख नहीं हुए आज उनका जन्मोत्सव पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उनके द्वारा कहा गया युवा साथियों उनके जैसा हम  सब को भी कर्तव्यनिष्ठ रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश यादव, उपाध्यक्ष सुरेश यादव, सलाहकार शशिकांत उपाध्याय, उप सलाहकार नवनीत यादव, पुरोहित उमाकांत उपाध्याय, संचालक गायक मुकेश मस्ताना यादव, कोषाध्यक्ष आशीष यादव (बबलू), उपकोषाध्यक्ष अवधेश यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष सनी यादव, अप कार्यकारिणी अध्यक्ष विनय यादव(हीरो), कमलेश यादव, अजय यादव, उदयभान यादव, अवनीश यादव, विपिन यादव, हिमांशु यादव, भोलू यादव, शाहिद, दीपक यादव, शिवम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव