विशाल हिंदू सेना संगठन द्वारा मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व


संवाददाता जन धमाका टाइम्स

जिले में कई जगहों पर हर्सोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार। विशाल हिंदू सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीतल ठाकुर और धीरज दुबे जी के आदेशानुसार जौनपुर जिला के जगदीशपुर गांव संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय जी और उनके पदाधिकारियों द्वारा धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।
कई शहर मथुरा गोकुल वृंदावन का जैसा माहौल बना रहा चमचमाती लाइट और झालरों से ऐसा लगता है कि मानो की आसमा से तारे जमीं पर आ गए हैं बहुत सुन्दर दृश्य लग रहा है चारो तरफ डीजे बाजा और महिलाओं का सोहर गीत का कार्यक्रम चलता रहा और शहर और गांव में काफी खचाखच भीड़ इकट्ठा हो गई थी और भक्तों में काफ़ी मन में उत्साह देखा और ऐसे ही अगर लोग पूजा पाठ करते रहें तो हमारा सनातन धर्म  मजबूत हो सकता है इस कार्यक्रम में संगठन के उपस्थित अवनीश तिवारी , रोशनी शुक्ला, छोटू सिंह, प्रियांशु सिंह, राकेश पाल, जनार्दन मिश्रा, शशिकांत उपाध्याय , रंजीत शुक्ला लोग उपस्थित रहे।
संगठन से जुड़ना चाहते हैं तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें -9140478060

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव