मड़ियाहूं। आज सिद्धार्थ स्पोर्ट एकेडमी मोकलपुर में युवा

कल्याण विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस  का आयोजन किया गया । खेलकूद प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए । 1500 मीटर दौड़ में दिवाकर यादव प्रथम स्थान, 800 मिटर जूनियर वर्ग में अंश कुमार प्रथम, 200 मी सब जूनियर वर्ग में अनुराग गौतम प्रथम, 400 मीटर में विशाल राजभर प्रथम, 600 मीटर में करन गौतम प्रथम, आसनी यादव बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त की। डिस्कस थ्रो में तुषार यादव प्रथम और भाला फेंक में अमित यादव प्रथम स्थान प्राप्त किए। खेल प्रतियोगिता का संचालन एथलीट कोच कुंवर सिद्धार्थ कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप मिश्रा जी बृजेश कुमार सिंह समाजसेवी ,साहब लाल गौतम ,रामजस यादव विनोद यादव विनय यादव ,अभय सिंह ,अमन सिंह, आनंद सरोज, आकाश पटेल,चंद्रशेखर यादव जिला अध्यक्ष युवक मंगल दल जौनपुर व सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग किए। एथलीट कोच कुंवर सिद्धार्थ जी द्वारा सैकड़ो खिलाड़ी पुलिस फोर्स ,आर्मी आदि क्षेत्र में नियुक्त हो चुके हैं और विगत वर्ष विशाल यादव गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव