नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित को भेजा गया जेल


       अनिल शर्मा जन धमाका टाइम्स खुटहन ( जौनपुर)

     मामले में थाने का घेराव कर योगी सरकार के लगें मुर्दाबाद के नारे 

भीड़ में सामिल उपद्रवी करते रहे हंगामा 


जब की मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  घेराबंदी कर पिलकिछा चौराहे के नजदीक आरोपित को धर दबोचा 
विधिक कार्रवाई कर भेजा गया जेल 

रविवार की सुबह खुटहन थाने पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भीम आर्मी के लोगों ने हंगामा करना सुरु कर दिया 
पुलिस प्रशासन व योगी सरकार के मुरादाबाद के नारे लगने लगें 
घंटों हंगामा होता रहा मामला नाबालिग के साथ दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है जिसके संबंध में शनिवार की दोपहर पुलिस को पीड़ित बच्ची के माता-पिता द्वारा तहरीर मिली 
गांव के संतोष यादव के उपर बलात्कार का आरोप लगा है 
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की घेराबंदी सुरु कर दी 
मुखबिर की सुचना पर संतोष यादव को पिलकिछा चौक से रविवार की सुबह गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव