इंद्रा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कंप्यूटर लैब का ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव "मम्मन "के हाथों हुआ शुभ उद्घाटन
संवाददाता जन धमाका टाइम्स
सुनील यादव (मम्मन) ने कहा की ग्रामिणाचंल में यह विद्यालय शहरो जैसा वातावरण प्रस्तुत करके क्षेत्र के निवासियों के लिए एक मिशाल प्रस्तुत करेगा। और इस क्षेत्र के बच्चो के लिए नया मार्ग दर्शन करने का काम करेगा, मंडल अध्यक्ष राज केशर पाल ने बताया कि विद्यालय कम समय मे ही उच्च बुलंदियों को हासिल करके जनपद मे अद्भुत मिशाल स्थापित किया है। जिससे ग्रामीण बच्चो को अच्छी तकनीकी शिक्षा के लिए दूर जाना नही पड़ेगा। शिक्षा संघ के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रकाश ने कहा कि विद्यालय की गरिमा क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना रहता है। जो इंद्रा पब्लिक स्कूल की सार्थकता को प्रस्तुत कर रहा है। विद्यालय कम समय मे ही जनपद और प्रदेश मे अपना अलग परचम लहराया है। यह विद्यालय भविष्य मे आई.ए.एस. पी.सी.एस. जैसे सफल विद्यार्थी देगा पूर्व प्रधानाचार्य राम आसरे यादव "जनहित इंटर कॉलेज मोलनापुर जौनपुर" ने कहा कि मेरा इस विद्यालय से जमीन लगाव है। जो नीव से लेकर बुलंदियों तक इसके विकास को देख रहा हूं। उनके द्वारा कहा गया, कि विद्यालय आने वाले समय में तकनीकी शिक्षा के मामले मे जनपद मे अपना अलग पहचान बनाएगा, हमारी उपस्थिति विद्यालय के हर छोटे व बड़े कार्यक्रम में होती रही है ।विद्यार्थियों व अध्यापकों का अनुशासन ही विद्यालय की प्रगति का मूल मंत्र है। हमे पूर्ण विश्वास है, कि यह विद्यालय शिक्षा जगत में नए बुलंदियों को हासिल करेगा। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राम आसरे भारद्वाज मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित सदस्यों एवं अभिभावक गण का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रबंधक डॉ. ज्ञानेद्र पाल ने कहा की समय के साथ चलने के लिए विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा देना बहुत आवश्यक है। हमारे विद्यालय में कंप्यूटर लैब, वाईफाई, प्रोजेक्टर व आने वाली नई तकनीकों की व्यवस्थाएं होती रहेंगी। विद्यालय संरक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार पाल ने कहा की हम विद्यालय व विद्यार्थियों की हर छोटी बड़ी आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देते रहते है। और शिक्षको को पढ़ाई के विषय में बच्चो को अनुशासित कैसे करना है। इसका भी मार्ग दर्शन करते रहते हैं। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य ने कहा की जिस प्रकार दीपक की ज्योति से संसार का अंधेरा मिटाया जाता है। उसी प्रकार शिक्षा की ज्योति से जीवन का अंधेरा मिटाया जा सकता है। शिक्षा ही एक ऐसा अस्त्र है जिससे समाज में फैली सभी कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगण के सहयोग से विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर मुख्य रूप सुनील यादव (मम्मन) प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, डॉक्टर अतुल प्रकाश यादव अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर, राजकेशर पाल मंडल अध्यक्ष, राम आसरे यादव पूर्व प्रधानाचार्य, शैलेन्द्र कुमार पाल प्रधानाचार्य (संरक्षक) , डॉ. ज्ञानेद्र कुमार पाल (प्रबंधक) असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस विभाग 'वीर बहादुर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी', डॉ. रामआसरे भारद्वाज (प्रधानाचार्य), रविंद्र नाथ पाल, सर्वेश यादव "प्रधान", बलिराम यादव, पंकज यादव, रामेश्वर सिंह, इंद्राज पाल ( प्रबंधक) सहोदरा पब्लिक स्कूल, राजेश पाल, प्रेमधारी पाल, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, मनोज तिवारी, शिव प्रकाश मिश्र, संजीव, अमित, मो• इकलाक,शुभम मौर्य, राकेश, स्तुतिराज, रंजना, चंदूबाला, लक्ष्मी मौर्या, संयोगिता, वंदना,रिंकी, प्रिया, श्रुति, सुजाता, सरिता, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment