खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुटहन बाजार से घर जा रही युवती से बाइक सवार बदमाशों ने की छेड़खानी


  
 
विवेक त्रिपाठी जन धमाका टाइम्स खुटहन

  मामला खुटहन थाना के अंतर्गत पनौली गांव का बताया जा रहा है परिजनों  ने थाने पर तहरीर दी पुलिस जांच में जुटी है खुटहन बाजार से  युवती अपनी बहन के साथ  अपने  घर जा रही  थी जैसे ही खालसापट्टी  गाँव के ईट  भट्टे के पास पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके सामने बाइक रोककर जबरदस्ती छेड़खानी करने लगे प्रार्थिनी ने विरोध किया तो बदमाशों ने हाथ पकड़ कर  खींचा तानी के बाद धक्का दिया उसके बाद युवती चिल्लाई तो  बदमाश  युवती को छोड़कर भाग गए पीड़िता के परिजनों ने थाने पर तहरीर दिया दो लोगों की पहचान खुटहन गांव के निवासी के रूप में हुआ है पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में हिला हवाली ना करते हुए जांच में जुटी है

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव