आजमगढ़ चौहान रत्न स्वर्गीय शत्रुघ्न एडवोकेट की श्रद्धांजलि सभा मैं उमड़ा जन सैलाब


, अमित खरवार जन धमाका टाइम आजमगढ़

आजमगढ़ अखिल भारतीय चौहान महासभा व युवा मंच के तत्वाधान में महासभा का स्थापना दिवस एवं चौहान रत्न स्वर्गीय शत्रुघ्न एडवोकेट जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रैन बसेरा कलेक्ट्रेट रिक्शा स्टैंड पर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अच्छी संत देव चौहान एम्स दिल्ली मुख्य वक्ता यशवंत सिंह चौहान एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष अति दलित एवं अति पिछड़ा महा संघ श्री राम हरी चौहान एडवोकेट मऊ डॉ जयसिंह राजपूत जौनपुर रहे व संचालनकर्ता राममिलन चौहान  एडवोकेट ने किया वही मुख्य अतिथि संत देव चौहान ने बताया कि हम ग्राम बहादुरपुर पोस्ट दोहरीघाट जनपद मऊ का रहने वाला हूं इस समय वर्तमान में दिल्ली एम्स में कार्यरत हू 80 की दशक में स्वर्गीय शत्रुघ्न चौहान जी ने हमारे समाज के लिए जो काम किया था जो हमारी समाज की थोड़ी दुर्दशा थी चाहे थाना हो पुलिस हो राजनीति हो शिक्षा हो उसके मामले में हम कमजोर थे मा, शत्रुघ्न चौहान जी आजमगढ़ के बरियारपुर गांव से पैदा होकर अपने युवा अवस्था में ही समाज के बारे में चिंतन और मंथन करने लगे यह समाज के लिए बड़ी गौरव की बात है जहां तक समाज की बात रही आप देख रहे हैं पूरे पूर्वांचल से समाज के मानिंद लोग जो समाज के फीडबैक का काम कर रहे हैं उनके दिखाए हुए रास्ते पर काम कर रहे हैं उनसे सीखा है मुझे अच्छी तरह से याद चौथी क्लास में पढ़ता था जब वह उधर से जाते थे तो कहते थे क्योंकि मैं पैर से दिव्यांग हूं  वह कहते थे अगर तुम्हें आगे बढ़ाना है तो पढ़ाई करो जो कुंजी है वह सबसे बड़ी शिक्षा की कुंजी है इसलिए आप पढ़ाई करो इस तरह का काम उन्होंने किया आज उनके बताए रास्ते पर चलकर हम दिल्ली एम्स में कर्मचारी नेता प्रेसिडेंट हूं उन्होंने जो अलग जगाने का काम किया लोग समझ रहे हैं यह सही है जिसे समझ रहे हैं या अपार भीड़ जो मुख्य रूप से पूर्वांचल से आए हुए हैं उनके बताए गए रास्तों पर चौहान समाज को आगे ले जाने का काम करेंगे यह यह प्रतिज्ञा और प्रण लेने का काम करेंगे  हम चौहान समाज के लोगों से अपील करना चाहेंगे कि उनके बताए गए रास्ते पर चलकर गांव गांव जाएं और बताएं जो चाहते थे शिक्षा से चाहे राजनीति से बिजनस  से दुकान से यह सभी काम करेंगे हमारी बेटी बहनों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे पढ़ाने का काम करेंगे डीएम बनेगी एसपी बनेगी यहां पर आए लोगों से कहना चाहूंगा कि लोग आज प्रतिज्ञा कर ले उनके रास्ते पर चलकर पूरे पूर्वांचल में एक अलग-अलख जगाए वही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि गढ़ के रूप में श्याम अवध चौहान एटीएम लखनऊ शंभूनाथ चौहान इंजीनियर मनिकापुर गोंडा तरुण उदय चौहान गोरखपुर मनोज चौहान प्रभारी पिछड़ा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी दिल्ली जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय चौहान महासभा लाल बहादुर चौहान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे इस मौके पर राजेश चौहान को अखिल भारतीय चौहान महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया सुनते हैं आगे क्या कुछ कहा मुख्य अतिथि संत देव चौहान एम्स दिल्ली न

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव