आजमगढ़:IAS उप जिलाधिकारी सुनील धनवंता ने संपूर्ण समाधान पर सुनी जनता की फरियादेकहां जल्द होगा समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों को दिया शख्त निर्देशअशोक चौहान जन धमाका टाइम्स


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जब से आजमगढ़ मंडलीय समीक्षा बैठक की है तब से अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है वही बात करते हैं आजमगढ़ जिले के सदर तहसील की जहां पर नवागत उप जिलाधिकारी IAS सुनील धनवंता तहसीलदार सदर करणवीर सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस पर सम्मान पूर्वक जनता की समस्याओं को सुना और कहा जल्द होगा समस्याओं का निस्तारण वही IAS सुनील धनवंता उप जिलाधिकारी सदर ने आम जनता को अनुशासित तरीके से कतार वध तरीके से कुर्सी पर बैठा कर आम जनता की समस्याओं को सुना और गंभीरता लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया मौके पर जाकर अस्थलीन निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण करें और आख्या सुनिश्चित  उपलब्ध कराये ताकि निस्तारण मामले का फीडबैक मिल सके मौके पर कुल 62 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 7 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराये, ज्यादातर मामले जमीन संबंधित पैमाई संबंधित चकरोड नाली खड़ंजे विद्युत विभाग नगर पालिका परिषद आदि समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए वही तहसील दिवस पर फरियादियों की लंबी कटारे लगी हुई थी लेकिन समय 10:00 से 2:00 तक का था जिसमें शेष परियादियों की फरियाद नहीं सुन पाए वहीं उप जिलाधिकारी ने कहा किसी भी समस्या को हम गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएंगे ताकि फरियादियों को दोबारा ना आना पड़े शेष फरियादियों के लिए दूसरे समाधान दिवस जनसुनवाई पर निस्तारण कराया जाएगा वही मीडिया से बातचीत के दौरान IAS उप जिलाधिकारी सुनील धनवंता ने क्या कहा आइये सुनते हैं उनकी जुबानी

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव