विश्व शौचालय दिवस 2024के अवसर पर ब्लाक स्तरीय कार्य क्रम मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सुनील यादव मम्मन की गरिमामई उपस्थित हुई,
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जनार्दन मिश्रा
डी सी एन आर एल एम महोदय श्री ओमप्रकाश यादव जी, खण्ड बिकास अधिकारी महोदय श्री राम दुलार की गरिमामय उपस्थिति मे उत्कृष्ट व्यक्तिगत माडल शौचालय बनवाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार यादव जी, नवनीत सिंह जी को पन्चायत सहायक पतहना आराधना ,हिन्दीबघैला पूजा यादव, बीसी द्वय सेवकलाल यादव, राजेश मौर्य को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा नये पात्र लाभार्थीयो को स्वीकृती पत्र वितरित किया गया। सहायक विकास अधिकारी पन्चायत डा रामकृष्ण यादव द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया है इस वर्ष अभियान शीर्षक" हमारा शौचालय, हमारा सम्मान "है।अभियान टैगलाईन है"शौचालय सवारे, जीवन निहारे"अभियान अवधि 19नवम्बर से 10दिसम्बर2024हैअभियान अवधि मे व्यक्तिगत एव सामुदायिक शौचालयो का पेन्टिंग एवं सौन्दर्यीकरण,।इसके लिए आवश्यकतानुसार समुदाय को प्रोत्साहित कर विभिन्न प्रकार के रंगो मे आकर्षक स्लोगन इत्यादि लिखवाये जाये। अभियान का उद्देश्य शौचालय के प्रति लोगो को जागरूक करना है।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी द्वय सांख्यिकीय सुरेंद्र यादव ,आइ एस बी विनोद सहाय, मगंला यादव सफाई कर्मचारी के ब्लाक अध्यक्ष, समरनाथ यादव, आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment