जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव
संवाददाता जन धमाका टाइम्स
जौनपुर । पूर्व बार एसोसियेसन अध्यक्ष व प्रत्याशी बार काउंसिल उत्तर प्रदेश समरबहादुर यादव “ अधिवक्ता “ द्वारा ज़िला जज गाजियाबाद द्वारा अधिवक्ता बंधुओ पर लाठी चार्ज करवाने के संदर्भ में बहुत आहत हैं। और इस निंदनीय कार्य का विरोध करते हुए उनकी कोर्ट का बहिष्कार कर उनके स्थानान्तरण की मांग किया । लाठीचार्ज करने वाले सभी पुलिस एवं पुलिस अधिकारियों को निलम्बित किया जाये, स्थानान्तरण किया जाये । घायल हुए सभी अधिवक्तागण बंधुओं के इलाज की व्यवस्था हो , उन्हें सरकार व्दारा मुआवजा दिया जाए । सभी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध रपट दर्ज कराई जाये । घटना की जांच सीबीआई से कराई जाये । समर बहादुर यादव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष सिविल कोर्ट जौनपुर, प्रत्याशी बार काउंसिल उत्तर प्रदेश । द्वारा निरंतर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की माँग कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन निरंतर मौन है। हम अधिवक्ता भाइयो के हित के लिए अथक प्रयास कर रहे है। और हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment