विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।


अभिभावक का आरोप बिना मान्यता के चल रहा इण्टर कालेज।

थानाध्यक्ष रामपुर पर दो दिन बाद प्रबंधक के प्रभाव में आकर मारपीट का क्रास मुकदमा दर्ज करने का लगा आरोप ।

जौनपुर/
जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र धनुहां के हृदय नारायण शिव मंगल एकेडमी का एक मामला प्रकाश में आया है जहां क्षेत्रों द्वारा किसी अध्यापक का कार्टूनिस्ट वीडियो बनाया गया था। अध्यापक को जानकारी होने पर सुबह विद्यालय आने पर कसेरू पट्टी थाना सुरेरी निवासी खुशहाल गौड़ को कमरे में बंद कर विजय शंकर पाण्डेय , उदय शंकर पाण्डेय व प्रकाश चंद दुबे बुरी तरह डंडे से पिटाई किए । जिसकी जानकारी अभिभावक लालजी गौड़ को होने पर अपने ग्रामप्रधान के साथ रामपुर थाने पर भारतीय न्याय संहिता धारा 115 (२) 352, 351(२) में मुकदमा पंजीकृत कराया ।
लालजी गौड़ व उनके पुत्र खुशहाल गौड़ तथा ग्रामप्रधान कमलेश सिंह का आरोप है कि थानाध्यक्ष रामपुर बिना किसी मारपीट के विद्यालय प्रबंधन के प्रभाव में आकर घटना के दो दिन बाद हम लोगों पर बी यस एन की धारा 115 (२) , 352 ,351(२) 66  व 67a में मुकदमा पंजीकृत कर हम लोगों पर सुलह समझौते का दबाव बना रहे है
वहीं अभिभावक लालजी गौड़ का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय की  मान्यता जूनियर तक लिया गया  है परन्तु विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त किए इण्टर कालेज तक चलाते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव