सरस्वती हार्ट केयर सेंटर में हर मंगलवार परामर्श सेवा मुफ्त मिलती है
संवाददाता जन धमाका टाइम्स
जौनपुर नईगंज स्थित सरस्वती हार्ट केयर सेंटर एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रति मंगलवार डॉक्टर परामर्श निशुल्क सेवा उपलब्ध हैl हर मंगलवार सांस लेने में दर्द दिल का दौरा सीने में दर्द पैर में सूजन उच्च रक्तचाप चक्कर आना आदि समस्याओं से जूझ रहे रोगियों के लिए डॉक्टर मनीष कुमार गुप्ता द्वारा परामर्श वह बचाव के बारे में बताया जाता है प्रति मंगलवार पेशेंट अधिक मात्रा में उपस्थित होकर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान डॉक्टर द्वारा प्राप्त करते हैं| एंजियोग्राफी में आयुष्मान कार्ड भी एक्सेप्टेड है, सरस्वती हार्ट केयर सेंटर में सुविधा ईसीजी, टीएमटी, एबीपीएम, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, इको, डीएसई पीसमेकर आईसीयू एचडीयू, ओपीडी दैनिक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहती है| इमरजेंसी सुविधा भी 27*7 उपलब्ध है| डॉक्टर साहब से बात करने पर उनके द्वारा इमरजेंसी सेवा के लिए कुछ नंबर भी प्रोवाइड किए गए हैं| मैनेजर संजीव कुमार गुप्ता- 7905263707, विनोद गुप्ता-7052447484,8779652948
Comments
Post a Comment