धनेश्वर यादव पीजी कॉलेज में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

नेहरू युवा केंद्र जौनपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित विकासखंड करंजाकला में धनेश्वर यादव महिला पीजी कॉलेज मोकलपुर नेवादा में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता किया गया। जिसमें 400 मीटर दौड़ बैडमिंटन वॉलीबॉल कबड्डी कुश्ती का खेल संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में प्रथम सर्वेश निषाद द्वितीय श्रेयांश यादव और तृतीय स्थान पर सूरज निषाद वॉलीबॉल प्रथम विजेता रामपुर और उपविजेता लालपुर कबड्डी में विजेता धनेश्वर यादव पीजी कॉलेज मोकलपुर उपविजेता नेवादा ईश्वरी सिंह बैडमिंटन प्रथम आकांक्षा यादव द्वितीय रुचि पाल तृतीय ज्योति गौतम स्लो साइकिल में प्रथम साक्षी यादव द्वितीय प्रीति यादव और तृतीय अंजली यादव और कुश्ती में प्रथम विकास यादव, द्वितीय रुद्र ठाकुर, तृतीय रिशु निषाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव "मम्मन"कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक राम कुमार यादव, रेफरी की भूमिका में अजय कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, विकास यादव, मोहम्मद अब्बास,अमित यादव, संगीता यादव, रीता यादव, सुनीता यादव और इस मौके पर ग्राम प्रधान मुन्ना यादव शुभम यादव श्याम बहादुर यादव प्रबंधक सौरभ यादव मेराज खान सुमित ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न होने पर राम सिंह यादव अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल केराकत सभी लोगों को अपना आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव