गौशाला में साफ सफाई चारा पानी की अच्छी व्यवस्था को देख ग्रामीण कर रहे है सराहना।संवाददाता अतुल दुबे जन धमाका टाइम्स
रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिधवन में बने गौशाला में साफ सफाई चारा पानी की अच्छी व्यवस्था को देख कर ग्रामीण ग्राम प्रधान सिधवन प्रधान पति व ग्राम पंचायत अधिकारी राज कुमार सरोज का लोग कर रहे है सराहना की जब से राज कुमार सरोज ग्रामपंचायत अधिकारी सिधवन गांव में चार्ज लिए है तब से गौशाला में जानवरों की चारा पानी साफ सफाई की बड़ी अच्छी व्यवस्था है सराहना करने वाले ग्रामीण तशीला दुबे मनोज मिश्र बद्री प्रसाद दुबे किशन पांडेय आदि लोग।
Comments
Post a Comment