जनसंपर्क अभियान


हमारे देश के लोकप्रिय ईमानदार और यशस्वी प्रधानमंत्री मां नरेंद्र मोदी जी और हमलोग के कर्मठ शील ईमानदार मुख्य मंत्री मां योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आदेशानुसार भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव (मम्मन) और मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह (दीपक) के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकाल 8साल पूरा हुआ जिसमें सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के कार्यक्रम को लोगों से जनसंपर्क करके भारतीय जनता पार्टी के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे राजकेशर पाल (पूर्व मंडल अध्यक्ष), करंजा कला रविन्द्र सिंह (राजू दादा जिला मंत्री), दीपक कुमार पाण्डेय हरि श्याम वर्मा ,मोइन अहमद, दुर्गविजय सिंह गब्बर, वशिष्ठ सिंह, और समस्त ग्राम वासि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव